राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारतीय यूजर्स को जल्द सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। पिछले साल सरकार ने भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस जल्द शुरू करने की घोषणा की थी। जियो और एयरटेल के अलावा एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक और अमेजन वेबसर्विसेज भी यहां सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने की रेस में है। पिछले दिनों भारती एंटरप्राइज के वाइस चेयरमैन राजन भारती मित्तल ने कंफर्म किया है कि उनकी सैटेलाइट टेलीकॉम सर्विस लॉन्च होने के लिए तैयार है। उन्हें बस सरकार से अप्रूवल का इंतजार है।
बता दें कि एयरटेल और जियो ने सैटेलाइट सर्विस के लिए कंप्लायेंस पूरा कर लिया है। वहीं, स्टारलिंक और अमेजन वेब सर्विसेज ने कंप्लायेंस अभी पूरा नहीं किया है। रेगुलेटरी ने इन दोनों कंपनियों को कंप्लायेंस पूरा करने के लिए कहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर को बस स्पेक्ट्रम अलोकेशन का इंतजार है। एयरटेल ने देश में सैटेलाइट टेलीकॉम सर्विस शुरू करने के लिए 635 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं।
भारत के अलावा अन्य देशों में भी सैटेलाइट ब्राडबैड सर्विस शुरू करने की तैयारी की है। ऐसे में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी खुली चुनौती मिलने वाली है। दूरसंचार विभाग और नियामक भारत में सैटेलाइट ब्राडबैंड सर्विस के लिए जल्द स्पेक्ट्रम अलोकेशन की घोषणा कर सकते हैं। पिछले महीने 15 दिसंबर 2024 तक स्पेक्ट्रम अलोकेशन से संबंधित गाइडलाइंस पूरा करने की डेडलाइन थी। हालांकि, इसके बाद इसे लेकर फिलहाल कोई नई खबर सामने नहीं आई है।
Leave a Comment