Operation Sindoor
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान से लगने वाली अंतरर्राष्टीय बॉर्डर की सीमा को एयरसील कर दिया गया है। राजस्थान से लगने वाली करीब 1037 किलोमीटर की सीमा को सील किया गया है। जमीन पर बीएसएफ तो आसमान में एयरफोर्स ने अलर्ट पर है। वेस्टर्न सेक्टर के सभी एयरबेस हाई अलर्ट पर हैं। यहां से दिन रात कॉम्बेट पेट्रोलिंग की जा रही है। दूसरी ओर, जमीन पर बीएसएफ ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। इसके लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। जवान जीरो लाइन के पास यानी तारबंदी का गेट खोलकर अपनी जमीन पर गश्त कर रहे हैं। इन्हें हर संदिग्ध स्थिति से सीधे निपटने के निर्देश हैं। यानी हल्की हरकत पर भी जवानों को गोली मार देने की छूट है। एंटी ड्रोन सिस्टम भी 24 घंटे सक्रिय कर दिए गए हैं।
बीती रात ऑपरेशन के बाद पूरे पश्चिमी क्षेत्र में विमानों की तेज गर्जना थी। सुबह छह बजे तक विमान लैंड हो गए थे। इसके बाद सुबह दस बजे से फिर विमानों ने उड़ानें भरी।जोधपुर, उत्तरलाई, जैसलमेर, नाल, फलौदी से दो दिन तके लिए जारी किए गए नोटम के तहत युद्धाभ्यास किया जा रहा हैं। वहीं थल सेना पूरी तरह से अलर्ट हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में हर फॉर्मेशन को अलर्ट कर दिया गया हैं।
राजस्थान से लगने वाला बॉर्डर एयरसील,अलर्ट मोड़ पर सेना- Operation Sindoor

Leave a Comment