पीएम मोदी के दौरे को लेकर अलर्ट मोड़ पर एजेंसियां और भाजपा





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पीएम नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर आ रहे है। जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। वहीं भाजपा भी इसको लेकर अलर्ट मोड़ पर है। बीते दिनों सीएम भजनलाल शर्मा बीकानेर आए और पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को देखा। वहीं आज प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बीकानेर में है। राठौड़ ने तैयारियेां को जायजा लिया वहीं संगठन स्तर पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिम्मेवारी दी है।

HTML tutorial
HTML tutorial

इसी क्रम में जिला स्तर पर भी मंडलवार कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया जा रहा है। पीएम मोदी बीकानेर दौरे पर जनसभा करेंगे। ऐसे में इस भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओं को लाना और उन्हें मैनेज करने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। आला अधिकारी पल-पल की अपडेट ले रहा है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसिया भी इसको लेकर अलर्ट मोड़ पर है।

 

हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। बता दे कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे है। ऐसे में बीकानेर के इस कार्यक्रम की गुंज देश ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में जानी है। पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर आएंगे। जहां पर पीएम मोदी देवी माँ करणी जी के दर्शन करेंगे। वहीं बीकानेर से देशभर के 103 रेलवे स्टेशन के कार्यो का लोकार्पण करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी बीकानेर के नाल में एयरबेस में जवानों के साथ मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ा सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!