सीएम भजनलाल को धमकी के बाद पूर्व सीएम गहलोत ने उठाए सवाल





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम भजनलाल को यह तीसरी बार धमकी मिली है। जिसके बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए सवाल उठाए है। सीएम भजनलाल शर्मा को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिलने और कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर पर हुई लूट के मुद्दे पर गहलोत ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

गहलोत ने एक्स पर लिखा- राजस्थान में अपराध से अब अराजकता जैसी स्थिति बनती जा रही है। कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के के घर दिनदहाड़े लूट और उनकी मां, पत्नी को जहर का इंजेक्शन लगाकर मारने का प्रयास किया गया। ऐसा लगता है, जैसे राजस्थान में कानून का इकबाल लगभग खत्म हो गया है। गहलोत ने लिखा- जयपुर शहर में चोरी, लूट, फायरिंग, डकैती जैसे अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आमजन में भय व्याप्त हो रहा है। इन घटनाओं में संलिप्त अपराधी भी पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं। इसके कारण वो बार-बार अपराध करते हैं। जनता पूछ रही है कि इस डर के माहौल एवं अराजकता के वातावरण से कब मुक्ति मिलेगी?

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!