You are currently viewing मानसून हुआ सक्रिय,राहत की छींटो के बाद आज फिर बारिश का अलर्ट-Weather Rajasthan 

मानसून हुआ सक्रिय,राहत की छींटो के बाद आज फिर बारिश का अलर्ट-Weather Rajasthan 

Weather Rajasthan राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात हुई। जिसके बाद अब अगले एक सप्ताह तक पुरे राजस्थान में जमकर बारिश होने के आसार है। बीकानेर में भी मानसून की पहली बारिश मंगलवार को हुई हालांकि कुछ ही मिनटों की बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। वहीं अलवर में बाढ़ से हालात बन रहे हैे।

 

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पूरे राज्य (जैसलमेर को छोड़कर) में बारिश की चेतावनी जारी की है। बुधवार (आज) को उदयपुर, राजसमंद, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

 

माना जा रहा है कि बीकानेर में भी अब मानसून सक्रिय हो गया है। मंगलवार को ही शगुन के छीटें पड़ गए। पहले हलकी आंधी और बाद में हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना हो गया। बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल दिनभर उमस ज्यादा होने के कारण लोग पसीने से तरबतर थे। 78 प्रतिशत नमी रही।

 

मौसम विभाग ने भी दो जुलाई से बारिश के आसार जताए हैं। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में हो रही बारिश से बीकानेर में भी संकेत किया गया। मंगलवार की शाम अचानक धूलभरी तेज हवा चली। उसके पीछे-पीछे उमड़ते-घुमड़ते आए बादलों ने बूंदाबांदी की। साथ में चली हवा से मौसम सुहाना हो गया। आने वाले 7 दिनों तक अब बारिश के योग बने रहेंगे।