Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खुशियों में शामिल होने गए व्यक्ति के घर पर पहुंचने पर चेहरा मायूसी से उतर गया। खबर मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध मेंं सब्जी मंडी के पीछे बंगलानगर में रहने वाले शायर खान ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे।
परिवादी ने बताया कि वह अपने गांव शादी में शामिल होने के लिए गया हुआ था। इस दौरान पीछे से उसके घर में अज्ञात चोर घुसे और ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर से नकदी,जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।