Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दूध की दुकान के पाटे पर रखे गल्ले को चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में चौधरी कॉलोनी निवासी बाबूलाल ने दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया रोड़ पर 7 अगस्त की रात को करीब 9 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसकी दुध की दुकान के बाहर पाट्टे पर रखे रूपये के गल्ले को दो लड़के चेारी कर ले गए। परिवादी ने बताया कि गल्ले में करीब 30 हजार रूपए थे जो कि आरोपी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।