Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में देर रात को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के बाद फिर से शहरी क्षेत्र में शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के कैमल फॉर्म के पास की है। जहां पर एक व्यक्ति का रेलवे की पटरियों के पास शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों के सेवादा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है। युवक के जेब से एक आधार कार्ड मिला है।
आधार कार्ड के आधार पर युवक राकेश कुमार निवासी चुरू का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर व्यक्ति का मौत का कारण क्या है। फिलहाल हादसा या सुसाइड को लेकर जांच की जा रही है। बता दे कि बीती रात को नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी पहचान रात तक नहीं हो पायी थी।