राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कल ड्रोन मिला था। जिसके बाद आज सर्च अभियान के दौरान दो किलो हेरोइन बरामद की गयी। अब खबर अनूपगढ़ से सामने आयी है। जहां पर 14 के पास एक युवक को पकड़ा है। जो कि शेरपुरा पोस्ट से जीरो लाइन क्रॉस कर तारबंदी तक आ गया। जिसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। बीएसएफ की सूचना पर अनूपगढ़ पुलिस पहुंची और युवक को अपने साथ ले गयी है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम भारमल बताया है। प्रथम दृष्टया वह मंदबुद्धि लग रहा है। जब युवक से उसके निवास स्थान के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने पहले बताया कि वह पंजाब से है, इसके बाद लुधियान और बाद में जालंधर से बताया। पाकिस्तानी युवक के पास कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है।
हेरोइन के बाद अब सीमा पर पकड़ा गया पाकिस्तानी युवक,बता रहा अलग-अलग पता,पढ़ें खबर
