Bikaner News मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में हुए वृद्ध दपंति के डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए नाबालिग को निरूद्ध किया है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस ने की है। पुलिस ने इस मामले में आज एक नाबालिग को निरूद्ध कर बाल संप्रेषण गृह भिजवाया है।
बता दे कि 15 जुलाई को मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर नंबर 4 में एक मकान मं वृद्ध दपंतिके शव मिले थे। परिजनों ने लूटपाट कर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में अरूण कुमार,रोहित बंसल,प्रिया सिसोदिया,विजय बंसल,प्रियांसु को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।