HTML tutorial

भारत से हार के बाद आस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया वनडे से सन्यास




राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। कल भारत-आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार खेल से सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत से मिली हार के बाद टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की है।
ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को भारत के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे थे। वह टेस्ट खेलते रहेंगे और टी-20 इंटरनेशनल में वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 169 वनडे खेले और 5727 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 43.06 का और स्ट्राइक रेट 87.13 का रहा। वनडे में उनकी बेस्ट पारी 164 रन की है। वनडे में उन्होंने 34 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं। स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फॉर्म में नहीं थे। उन्होंने तीन पारियों में 48.50 की औसत से 97 रन बनाए थे। 73 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!