Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बीकानेर सहित राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की बड़ी खेप पहुंच रही है। जिसके चलते युवा का जीवन तेजी से बर्बाद हो रहा है। बीते दिनों बीकानेर संभाग में पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में एमडी जब्त की थी। चुरू जिले में पुलिस टीमों ने साढ़े सात किलो के करीब एमडी जब्त की थी।
जिसके बाद एक बार फिर बड़ी मात्रा में एमडी पकड़ी गयी है। राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम ने प्रतापगढ़ जिले में पीपलखूंट थाना और डीएसटी के सहयोग से एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 25 हजार का इनामी वांछित तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से आरोपी जमशेद उर्फ जम्मु लाला निवासी देवल्दी थाना अरनोद को गिरफ्तार कर करीब 50 करोड़ रुपए कीमत की 17.4 किलोग्राम एमडी पाउडर, 70 किलो ग्राम से अधिक केमिकल पदार्थ, एमडी ड्रग बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।