HTML tutorial



]

24 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से निकाला गया नाबालिग का शव,पढ़ें खबर















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गुमशुदा नाबालिग के कुएं में शव की सूचना के बाद 24 घंटे की मशक्कत के बाद अब शव मिला है। शव को निकालने के लगातार टीमें काम करती रही और करीब 24 घटे के बाद शव मिला है। जिसे बाहर निकाला गया है। एसडीआरएफ की टीम ने ओपनवेल कुएं से शव को निकाला है।

बता दे कि 2 नवम्बर को नागौर के में रहने वाला परिवार खेत में कश्त करता था। जहां से युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवायी थी। संदिग्ध को पुलिस ने राउंडअप कर जब पुछताद की तो युवक ने पांचू थाना क्षेत्र के कुएं में कूद जाने की बात कहीं।

 

मंगलवार की शाम से ही श्रीबालाजी,नोखा,पांचू पुलिस की टीमें मोके पर पहुंची और शव को निकालने के लिए संसाधन के साथ शव की तलाश करने लगी। जिसेक बाद अब शव को निकाला गया है। नाबालिग के शव को एम्बुलेंस के जरिये नोखा के लिए रवाना किया गया है।

 

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!