लगातार जारी है जेएससी का जलवा,12वीं,10वीं और 8वीं के बाद 5वीं के बच्चों ने कायम रखा परचम





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणामों के लिए पहचाने जाने वाले जेएससी शिक्षण संस्था ने एक बार फिर अपने परिणामों से धूम मचा दी है। जेएससी ने बीकानेर में एक ,बार फिर शिक्षा के क्षे त्र में गौरवान्वित हुआ है। जेएससी स्कूल गंगाशहर में पांचवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में इस साल भी शानदार परिणाम रहा। जिसमें से लक्षित कुमार बैद, केशव सोनी ,आदेश रेहर, अनिल सोनी, भावेश गहलोत, सक्षम तंवर, दीक्षा सोनी, मुकुंद उपाध्याय और आयना सैन,अभिमन्यु भाटी, अनुसुया सोनी, अर्नव पूनिया, आशिष सैन, धर्मवीर सिंह,गुंजन,हर्षिता सैन,कनिष्का शर्मा, कार्तिक सोनी, केशव गहलोत,कुनाल जोशी,निकुंज जोशी,नित्या दैया, पिंकी कंवर,पुष्पा,राम सोनी,रोनक,रोशनी सैन,विवान सोनी आदि ने उच्चतम स्कोर के साथ इन सभी स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

HTML tutorial

सभी स्टूडेंट्स ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय जेएससी संस्थान को दिया है। अभिभावकों का कहना है कि जेएससी की गाइडेंस, अनुभवी टीचर्स और रेगुलर टेस्ट सीरीज़ ने मुझे निखारने में अहम भूमिका निभाई। गंगाशहर ही नहीं बीकानेर में जेएससी ही एक ऐसा संस्थान है जो बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं दोनों में लगातार बेहतर परिणाम दे रहा है। जेएससी संस्थान पिछले कई वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहा है।

संस्थान के निर्देशक जीत सोलंकी और कमल सोलंकी ने इस सफलता का श्रेय पूरी जेएससी और वैभव टीम और मैनेजमेंट और को दिया। उन्होंने बताया कि अब संस्थान बोर्ड प्लस जेईई,नीट के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स भी चला रहा है, जिससे छात्रों को एक ही जगह पर दोनों तैयारियों का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही जीत सर ने बताया कि नर्सरी से लेकर कक्षा 10वीं तक के लिए नए सत्र के एडमिशन भी प्रारंभ हो चुके हैं

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!