सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर, गलत पोस्ट से बचें-Bikaner News 

Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जम्मू कश्मीर में हुए कायरना हमले के बाद देशभर में एजेंसिया अलर्ट मोड़ पर है। बॉर्डर इलाकों से लेकर सोशल मीडिया तक हर गतिविधि पर पैनी नजर से नजर रखी जा रही है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। वहीं जम्मू कश्मीर में सर्च अभियान जारी है। जहां पर लगातार आतंकियों को सहयोग करने वालों पर एक्शन जारी है। करीब आधा दर्जन लोकल स्तर पर सहयोग करने वालों के घर बुलडोजर से गिराए जा चुके हैं। प्रदेश में भी पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए है। जिसमें बताया गया है कि घटना को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पर नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर वारयरल हो रहे संदेशों,पोस्टों,टिप्पणियां सतत निगरानी की जाए तथा किसी भी प्रकार के भडकाऊ या आपतिजनक पोस्टों को चिन्हित किया जाए साथ ही संवेदनशील सूचनाएं व खुफियश जानकारियों पर नजर रखी जाए। राजस्थान फस्र्ट न्यूज भी आमजन को आगाह करता है कि सेाशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अर्नगल बयानबाजी और वायरल वीडियो की सत्यता जाने बिना उस पर रिएक्ट करने से बचे साथ ही सावधानी के साथ सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट पर किसी भी तरह की बयानबाजी करें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!