राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इस महीने में अलग-अलग समुदायों के त्यौँहार आने है। जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बिना अनुमति के जूलुस रैली पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मार्च माह में अलग-अलग समुदायों के त्यौहार हैं। दो मार्च से मुस्लिम समाज का रमजान माह शुरू हो चुका है। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 को धुलंडी है। 28 मार्च को जमातुलविदा, 30 मार्च को चेटीचंड और 31 को इदुलफितर है। इसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गए हैं। प्रशासनिक अनुमति लिए बिना किसी भी तरह के त्यौहार और रैली पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अनुमति मिलने पर जूलुस-रैली के मार्ग की एक दिन पहले चेकिंग की जाएगी और पुलिस बल तैनात किया जाएगा। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने सभी सर्किल के सीओ और पुलिस थानों के एसएचओ को अलर्ट किया है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी कर पुरी तरह से मुस्तैदी बरतने के लिए कहा है। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। होली पर पुलिस ने फिक्स पिकेट्स, गश्त प्वाइंट, रिजर्व जाब्ता तय कर दिया है।
एसपी ने ये निर्देश दिए
मंदिर-मस्जिदों के आसपास पुलिस जाब्ता तैनात किया जाए।
आसूचना तंत्र सक्रिय कर सूचनाएं हासिल करें।
सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए शांति समिति की मीटिंग करें।
हुड़दंग और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाडऩे वालों को पाबंद करें।
सांप्रदायिक विवाद, भूमि विवाद, धार्मिक विवाद होने की संभावना वाले इलाकों में चौकसी बरतें।
पूर्व में दो समुदायों के विवाद का पता लगाकर पुलिसकर्मी तैनात करें।
सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए और विवादित पोस्ट पर कार्यवाही करें।
Leave a Comment