पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई,आईजी से मिला प्रतिनिधि मंडल





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बीकानेर के पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने पत्रकारों को इस संबंध में आश्वासन दिया है। बीकानेर के सीनियर पत्रकारों ने एक मंच पर आकर इस घटनाक्रम का विरोध दर्ज कराया।

HTML tutorial

 

 

पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर को बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधिकारियों ने न सिर्फ ड्राइवर को थप्पड़ मारने का प्रयास किया, बल्कि पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की भी की। इसमें एक आरपीएस अधिकारी और दूसरा इंस्पेक्टर लेवल का अधिकारी शामिल था। दोनों अधिकारियों के फोटो और घटनाक्रम का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। पत्रकारों ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक ज्ञापन भी सौंपा।

 

प्रतिनिधिमंडल दीपचंद सांखला,लक्ष्मण राघव,हरीश बी शर्मा,प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनुराग हर्ष,भवानी जोशी,जय नारायण बिस्सा,पन्नालाल नांगल,के के सिंह,अरविंद व्यास,विक्रम जागरवाल, रौनक व्यास,प्रमोद आचार्य,रमेश बिस्सा,रमजान मुगल,नौशाद अली,गुलाम रसूल,जार अध्यक्ष राजेश ओझा,शिव भादानी,सुमित व्यास,जितेंद्र नांगल,दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!