Crime News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में नशीले पदार्थो को जब्त किया जा रहा है। अकेले बीछवाल क्षेत्र में ही तीन दिनों में दूसरी कार्रवाई की गयी है। देर रात को थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अंबेड़कर कॉलोनी के रहने वाले युवक को 6.11 को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।