Army related news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण सेंसेटिव क्षेत्रों में से है। ऐसे में यहां से जुड़ी गतिविधियों पर लगातार एजेंसियों की नजर रहती है। ऐसी ही सूचनाएं बीते दिनों एजेंसियों को मिली कि बीकानेर में सेना की वर्दी का कपड़ा बिक रहा है। जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है।
जिसके बाद आज मिलिट्री इंटेलिजेंस और कोटगेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया। शहर के व्यस्ततम बाज़ारों में औचक छापेमारी कर सेना की वर्दी का कपड़ा बड़ी मात्रा में बरामद किया गया। कार्रवाई कोटगेट थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें सुभाष मार्ग और मुख्य कोटगेट मार्केट शामिल रहे।
इस अचानक हुई कार्रवाई में कई प्रतिष्ठान निशाने पर रहे। दुकानों से मिले कपड़े की वीडियोग्राफी कराई गई ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया में प्रमाणिकता बनी रहे।
जानकारी के अनुसार सेना की वर्दी का कपड़ा खुले बाज़ार में बेचना केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के खिलाफ है। बिना अनुमति ऐसे कपड़े की बिक्री राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
सेना की वर्दी को दोहराना या बिना निगरानी बेचना प्रतिबंधित है। इसकी खुली बिक्री से आतंकियों या असामाजिक तत्वों को फायदा मिल सकता है, जो सैनिक बनकर घुसपैठ, आतंकी हमले या तोडफ़ोड़ कर सकते हैं। इस कार्रवाई को लेकर एजेंसियां लगातार जांच कर रही है।