पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर एक्शन,एनआईए की राजस्थान सहित 8 राज्यों में छापेमारी





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर एक्शन जारी है। लगातार देश के अलग-अलग राज्यों से देश की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने राजस्थान सहित 8 राज्यों में छापे मारे है। इस ऑपरेशन को गोपनीय रखा गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों और उनसे मिले गैजेट्स की जांच की जा रही है।

HTML tutorial
HTML tutorial

एनआईए के सूत्रों के अनुसार जासूसी के शक में राजस्थान के तीन जगहों पर छापेमारी की गई है। हालांकि, ये साफ नहीं है कि टीमें किन शहरों में पहुंची हैं। राजस्थान के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। संदिग्धों के घरों, कार्यालयों में दबिश दी गई है।

 

सर्च के दौरान एनआईए की टीम को कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, पैसों का ट्रांजैक्शन, मोबाइल कॉल डिटेल, मोबाइल से फोटो और मैसेज रिकवर हुए हैं। इस दौरान डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीग के दो भाइयों को जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दोनों भाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के कांटैक्ट में थे। दोनों आरोपी पाकिस्तान भी जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों ने जासूसी करने की ट्रेनिंग भी ली है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!