राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मारपीट कर हजारों रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मामले दर्ज करवाए है। एक पक्ष की और से बड़ेरण निवासी डूंगरराम पुत्र थानाराम ने किशनलाल,श्रवण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 27 सितम्बर की दोपहर को उसका बेटा प्रकाश जो कि पिकअप चलाता है वह लूणकरणसर किसी रिश्तेदारी में 50 हजार रूपए लेकर जा रहा था। इसी दौरान बड़ेरण बायलर के पास से निकलते समय आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। प्राथी्र ने बताया कि आरोपित ने लाठियों से मारपीट की और 50 हजार रूपए जो उसके पास थे वो छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष के किशनलाल पुत्र सांवताराम ने प्रकाश,डुगरराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह बड़ेरण में शराब की दुकान पर सैल्समेन हूं। 27 सितम्बर की दोपहर को आरोपित उसकी दुकान पर आया और दुकान से बाहर निकलने के लिए बोला। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उस पर खुरपे से हमला किया और मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment