Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मामूल बात को लेकर मारपीट करने और गर्म तेल युवक पर गिराने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार की है। जहां पर मामूली बात को लेकर गर्म तेल युवक पर उड़ेल दिया। जिससे वह जल गया। जानकारी के अनुसार मोमासर बास में रहने वाले राजू कुंजड़ा जो कि कस्बे में घूम चक्कर के पास बड़े-पकौड़े बनाकर बेचनता है। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे वो अपने ठेले पर बड़े-पकौड़े बना रहा था और बड़ा भाई ठेले पर काम कर रहा था। उसी वक्त चार पांच युवकों ने ठेले के आगे ही पीपे लगा दिए। विरोध करने पर मारपीट की गई। थाप मुक्कों व लाठी से मारपीट करने लगे, तब पास ही ठेला लगाने वालों ने बीच बचाव किया। इसी दौरान उस पर गर्म तेल भी डाल दिया, जिससे पेट व हाथ जल गए। आरोप लगाया गया है कि दस पंद्रह और युवकों को लाकर जान से मारने की धमकी दी गई।
