Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट करने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में गोविंदराम जाखड़ निवासी जयपुर हाल कृषि अनुसंधान अध्किारी ने अजयङ्क्षसह,प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना लूणकरणसर एटीसी की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने विभाग से जुड़े कार्य को लेकर ड्यूटी पर थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।