नाल पुलिस थाना क्षेत्र का है मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर हत्या का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में जयमलसर गांव निवासी मृतक के पिता गुरुदयाल सिंह पुत्र धर्मसिंह बावरी की रिपोर्ट पर हरबंशसिंह बावरी, दीपक, सुनील, कृष्ण बावरी, गणेश बावरी के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने और बाद में दोनों पैर बांधकर नहर में फेंकने के आरोप में नाल थाने में मामला दर्ज कराया है।
प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा ओमप्रकाश मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करता है। पिछले कई दिनों से वह हरबंशसिंह के खेत में मजदूरी कर रहा था। तीन दिसम्बर को हरबंश ङ्क्षसह का बेटा बाइक लेकर आया और अपने साथ ले गया। जिसके बाद प्रार्थी का बेटा वापस नहीं लौआ। प्रार्थी ने बताया कि उसके बारे में पुछा तो आरोपित ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
परिवादी ने बेटे ओमप्रकाश की खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिला तो दस दिसंबर को नाल थान में ओमप्रकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। परिवादी का बेटा जीतसिंह व लक्ष्मणसिंह अपने भाई ओमप्रकाश की तलाश करते हुए सोमवार को बज्जू गए तो पता चला कि एक शव सीएचसी बज्जू की मोर्चरी में रखा हुआ है। वह गए तो वह शव ओमप्रकाश का था। ओमप्रकाश का शव नहर में मिला। शहर के दोनों पैर उसके सिर पर बांधने वाले गमछे से कसकर बांधे हुए थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।