Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक की हत्या कर शव को पेड़ के पास फेंकने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में बिहार के रहने वाले दिलीप मुखिया ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 मई की सुबह 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसके बेटे नंदन मुखिया की लाश चांदमल बाग के कीकरों में पड़ी मिली। परिवादी ने बताया कि उसके बेटे की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी और शव को कींकरों में फेंक दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर हत्या कर जांच शुरू कर दी। बता दे कि कल मंगलवार को चांदमल जी बाग में शव मिला था। जहां पर पुलिस टीमोंं एफएसएल की टीम को बुलाया और जांच शुरू की है।
