राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक को उठा ले जाने और छुडाने पहुंचे पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में बान्द्रा बास वाल्मीकि बस्ती के रहने वाले विष्णु वाल्मीकि ने अशोक,कामी,कालु,बाबु,राज,सज्जन व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 फरवरी की रात को करीब 9 बजे के आसपास बान्द्रा बास परिवादी के मकान की बतायी जा रही है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसके घर पर आए। जहां पर आरोपित उसके बेटे को उठाकर ले गए। जब परिवादी व उसके साथी बेेटे को छुडाने के लिए पहुंचे तो आरोपि ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
