राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग करने के मामेल में कनाड़ा में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग के मामले में कनाडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कनाडा पुलिस का मानना है कि इस मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपी भारत भाग गया है। यह घटना करीब 2 महीने पहले 2 सितंबर को हुई थी। तब से कनाडा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान विन्निपेग के 25 वर्षीय अबजीत किंगरा के रूप में हुई है। आरोपी अभिजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है।
सिंगर के घर पर फायरिंग करने के बाद लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा, ‘राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में 2 जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।’
Leave a Comment