Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो पक्षों में विवाद के बाद दोनो तरफ से मुकदमें दर्ज करवाएं गए है। एक पक्ष की और से मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में फड़ बाजार निवासी अजहरूदीन ने दीपक अरोड़ा,अमरजीत,निर्मल देवड़ा,मनीष खत्री,फिरोज खान,समीर,मो. रिजवी,मोहित अरोड़ा व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 1 सितम्बर की रात को आरोपियों ने एकराय होकर उसके पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने गाली गलौच की और पिस्टल निकालकर फायर किया।
वहीं दूसरे पक्ष की और दीप अरोड़ा ने अब्दुल वहिद उर्फ बबलू,इंजहार,याकूब,अजहरूदीन,सलमान,फिरोज,सुङ्क्षडया,हरीश,फूलाराम व 50-60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने ऑफिस से घर आ रहा था तो रास्ते में 10-15 लड़के जिन्होनें अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। सभी ने गाड़ी पर हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उस पर लाठी,बर्छियों से हमला किया और पत्थर फेंकने हुए गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।