राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम अशोक मेघवाल ने देवीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 दिसम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह हाईवे के किनारे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान पिकअप को छोड़कर ड्राइवर भाग गया। जिसके बाद पिकअप पर लिखे नंबर से मालिक संपर्क किया तो मालिक आया और लकड़ी पिकअप से उतार दी। जब प्रार्थी ने मना किया तो आरोपित ने गाड़ी के पास आने से मना किया औश्र कहा कि अंजाम भुगतना पड़ेगा। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरेपित ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की और सरकारी कर्मचारी को डराने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment