Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अमेरिका में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। जहां पर अमेरिका में नौकरी का झांसा देकर दस लाख की ठगी की गयी है। परिवादी विजय भारत की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें विशाल सिंह व आकाश सिंह, रोहित शर्मा व सेठी फाइनेंसर के खिलाफ संबंधित धाराओं के केस दर्ज हुआ है।
परिवादी ने बताया कि विशाल ने उसे अमेरिका भेजकर रेस्टोरेंट में शेफ की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। इसके लिए पहले फाइल तैयार करवाने की बात कही। परिवादी ने बताया कि उसने विशाल की बातों पर भरोसा कर अमेरिका जाने के लिए हामी भर दी। कुछ समय बाद विशाल ने उससे संपर्क कर ऑनलाइन भुगतान करने को कहा। परिवादी ने बताया कि विशाल सिंह, आकाशदीप, रोहित शर्मा के खातों में राशि जमा करवाई गई। इसके बाद सात लाख रुपए की मांग हुई तो उसने पैसे न होने की बात कही।
विजय ने बताया कि यहां उससे दो चेक लेकर सारी व्यवस्था होने की बात कही गई। इस तरह आरोपियों ने अलग-अलग समय में उससे 10 लाख रुपए ले लिए। इसके अलावा दो खाली चेक भी अपने पास रख लिए। परिवादी ने आरोप लगाया कि रुपए और चेक लेने के बावजूद आरोपियों ने उसे न तो अमेरिका भेजा और न ही रुपए लौटाए।