राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाठी,डंडो से मारपीट करने और गले से सोने की चैन तोड़ ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में मान्याणा निवासी गणेाशाराम भांभू ने आशाराम,लक्ष्मणराम,मनोहर ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना मान्याणा में 18 अगस्त से 19 अगस्त के बीच की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों एक राय होकर लाठी,डंडो से मारपीट की। इस दौरान उसके हाथ में टच घड़ी और गले से सोने की चैन तोड़कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।