Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मनगढ़त कहानी बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। मामला जेएनवीसी पुलिस थाने में हाल पंचारिया कॉलोनी निवासी जितेन्द्र ङ्क्षसह ने चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 जून 2021 की बतायी जा रही है।
परिवादी ने बताया कि उसके चैक आरोपियेां के पास थे। जिनमें कूटरचना कर आरोपियों ने दोनो चैकों को अपने नाम से पेश कर दिया और रकम हड़पने के लिए मनगढ़त कहानी बना ली। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मनगढ़त कहानी बनाकर उसे अब ब्लैकमेल कर रहे है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।