राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाठी,डंडो से मारपीट कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में सोलर प्लांट के मानसिंह ने रामगोपाल,जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 अप्रेल की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ लाठी,डंडो से मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
