राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर।दो बहनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में गैरसर निवासी सुशीला ने रामेश्वर,सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना गैरसर गंाव की हे। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर रास्ते पर उसके व उसकी बहन के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे पक्ष की और से रामेश्वर ने हरखू,सुशीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके व उसके दोहित के साथ एकराय होकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment