Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कचरा उठाने जा रहे निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में जमादार सफाई कर्मी ब्रह्मानंद राय ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी ड्यूटी वार्ड नंबर 77 में है। शाम को 4.45 बजे वह सफाई कार्य के लिए जेसीबी ड्राइवर मोहनलाल वाल्मिकी और डंपर ड्राइवर केशरीचंद वाल्मिकी के साथ कचरा उठाने रोशनी चौराहे से बड़ी गुवाड़ में सामुदायिक भवन जा रहा था। रास्ते में महेश कुमार के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। उसने बल्लियां लगा रखी थी जिससे जेसीबी और डंपर निकलना मुश्किल था। उसे हटाने के लिए कहा तो वह धक्कामुक्की और गाली-गलौज करने लगा। उसने अपने भाई और भतीजे सन्नी के साथ मिलकर मिलकर मारपीट की। मामले की जांच एएसआई जिलेसिंह को सौंपी गई है।

नगर निगम के सफाईकर्मी और वाहन चालक के साथ मारपीट करने का आरोप-Bikaner News
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment