राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मेले में घेरकर किन्नर के चेलों के साथ लूट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में श्रीरामसर निवासी चंदाबाई किन्नर ने पायल,सुनीता,करण उर्फ करणिया,राजु व आठ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। प्रार्थिया ने बताया कि 16 सितम्बर को अपने चेलों के साथ कोड़मदेसर मेले में गई हुई थी। इसी दौरान आरोपित ने उसके चेलों के साथ मारपीट की और घेर कर चेलों से सोनेे का झूमका,मंगलसूत्र,सोने की चेन,25 हजार रूपए नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने चंदाबाई की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।