राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। उधार के पैसे वापस मांगने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में सुरजनसर निवासी फुसाराम शर्मा ने सत्यनारायण,मुन्नी,लक्ष्मीनारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुरजनसर में 30 अक्टूबर 2024 से 14 मई 2025 के बीच की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों को उसने शादी समारोह के लिए 23800 रूपए के कपड़े उधार दिए। जिसके बाद आरोपियों ने उसे एक बार में 10 हजार रूपए लौटा दिए। बाकी के पैसे मांगने पर आरोपियों ने नहीं दिए। जब परिवादी ने पैसोंको तकादा किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।