राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एकराय होकर मारपीट करने औ उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में वार्ड नं. 1 शेरपुरा के रहने वाले प्रहलादगर ने बाबूगर,भादर,तुलछाराम,रामस्वरूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 4 मई की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उठाकर ले गए। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
