You are currently viewing ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों के साथ गाली गलौच और मारपीट करने का आरोप

ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों के साथ गाली गलौच और मारपीट करने का आरोप

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रोमा सेंटर में मरीज के रिश्तेदारों द्वारा मारपीट करने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में हाल सुरक्षा अधिकारी पीबीएम राजेन्द्र ङ्क्षसह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 मार्च की शाम की 6 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बतिाया कि मरीज श्रवण नाम का ट्रोमा में भर्ती है। जिसके रिश्तेदार आए। जब उन्हें व्यवस्था में सहयोग करने के लिए कहा तो आग बबूला हो गए और गाली गलौच करने लगे। इस दौरान मरीज के रिश्तेदारों ने चिकित्सकों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।