राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक बिजली कर्मचारी की मौत होने के बाद शहर के कुछ तथाकथित लोग ठेकेदार के कर्मचारियों को विद्युत तंत्र का रखरखाव नहीं करने दे रहे हैं। जिससे शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं इन लोगों ने विद्युत तंत्र की सुरक्षा भी खतरे में डाल दी है।
कुछ स्थानों पर बिजली के तार टूट गिर गए हैं लेकिन धमकी देने वाले लोग इन तारों को भी जोडऩे नहीं दे रहे है, इससे लोगों बिजली आपूर्ति नहीं होने से भारी परेशानी हुई। रखरखाव नहीं होने से कंपनी के पास 350 से ज्यादा शिकायतें पेडिंग हैं। ये लोग काम करने पर कर्मचारियों को हाथ पैर तोडऩे की धमकी भी दे रहे हैं। अपनी जान बचाने के लिए स्थानीय कर्मचारियों के साथ बाहरी कर्मी भी काम नहीं कर पाए। जिससे शहर के लोग बिजली को लेकर परेशान होते रहें।