Accident News एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। मंगलवार अलसुबह मथुरा में एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ। जिसमें करीब 8 बसें और 3 कारें भिड़ गयी। इस हादसे में एक के बाद एक करके गाडिय़ां भिड़ती रही। जिसके चलते गाडिय़ों में सवार यात्रियों को बाहर निकलने तक का समय नहीं मिला और इस हादसे में भयानक आग लग गयी। आग लगने के कारण 13 लोग ङ्क्षजदा जल गए। वहीं 70 से अधिक लोग घायल है। मरने वालों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि बसों में कटे हुए अंग मिले हैं। पुलिस ने इन्हें 17 पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई है। अब डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी।


हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर 3 किमी लंबा जाम लग गया था। हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
टक्कर के बाद राहगीर ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। टक्कर के बाद ऐसा लगा जैसे बम फटा हो। लोग बसों के शीशे तोड़कर बाहर कूद रहे थे। थोड़ी देर में बसें जलकर राख हो गईं। गंभीर घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बसों से पुलिस ने खरोच-खरोच कर शवों को उठाया। हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। 48 घंटे के अंदर टीम रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।



