कार और डंपर के बीच टक्कर,तीन लोगों की मौत

Accident Bikaner
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेज रफ्तार डंपर के सामने से आ रही कार द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना रात 10 बजे फलोदी के शेरगढ़ थाना इलाके के चाबा गांव का है। जहां पर डंपर और कार के बीच भिड़ंत हो गयी। जिसमें  तीन की मौत हो गयी।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू शुरू किया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में फंसे घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ।

 

शेरगढ़ पुलिस के अनुसार, बीकानेर और हनुमानगढ़ के रहने वाले कुछ लोग जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। रात करीब 10 बजे वे शेरगढ़ से पहले चाबा गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी उनकी स्विफ्ट कार को पेट्रोल पंप के पास सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।
हादसे में हनुमानगढ़ के करणपुरा के रहने वाले सरकारी विभाग में क्लर्क अजय कुमार, गुणेशाराम और पत्नी ममता  की मौत हो गई। जबकि एक मासूम और बीकानेर के डूंगरगढ़ निवासी गिरधारीराम घायल हो गए।
हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। वहीं, घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और किसी तरह पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!