एसीबी ने पकड़ा खुद के विभाग के भ्रष्ट अधिकारी को,अधिकारियों को डराकर रिश्वत के आरोप-ACb Action in rajasthan 

ACb Action in rajasthan 
घर का भेदी लंका ढ़हाए
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुरे राजस्थान में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एसीबी यानि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी ही रिश्वत के मामले में पकड़ा गया है। जिसके बाद कहीं ना कहंी एसीबी की साख पर भी बट्टा लगता दिख रहा है। दरअसल जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को एसीबी के जयपुर मुख्यालय में तैनात एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा और उनके 2 दलालों को रिश्वत के मामले गिरफ्तार किया है।

 

जयपुर एसीबी की टीम ने एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा और उनके दो दलालों को टेक्निकल एविडेंस के आधार पर गिरफ्तार किया है।सुरेंद्र कुमार शर्मा सवाई माधोपुर में एएसपी एसीबी लगा हुआ था, जिसे हाल ही में जयपुर में अटैच किया गया था।

 

वहीं दलाल प्रदीप कुमार को जयपुर में प्रतापनगर स्थित एक होटल से पकड़ा है। एसीबी ने उसके पास से 11 लाख रुपए की रकम बरामद की। वहीं दूसरे दलाल रामराज को 2 लाख कैश के साथ सवाई माधोपुर से पकड़ा है।
मुख्यालय को सूचना मिली थी कि सवाई माधोपुर जिले के रामराज मीणा अवैध बजरी के खनन को संरक्षण देने के लिए दलालों के माध्यम से सांठ-गांठ कर अवैध राशि एकत्रित कर विभागों के अधिकारियों को पहुंचाता है।

 

रामराज मीणा का मोबाइल नंबर एसीबी ने जब सर्विलांस पर लिया तो पता चला कि रामराज मीणा और एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा सरकारी कर्मचारियों को कार्रवाई का डर दिखाकर रिश्वत की राशि लेते हैं। सुरेंद्र कुमार ने अपने पद और अधिकारों का प्रभाव दिखाते हुए शराब के ठेकेदारों से अवैध शराब की बोतलें प्राप्त की।

 

एसीबी के अनुसार, दलाल रामराज मीणा व प्रदीप उर्फ बंटी के माध्यम से डीटीओ व सरकारी अधिकारियों से मंथली बंधी की राशि लेते और सुरेंद्र कुमार शर्मा को समय-समय पर रिश्वत राशि पहुंचाते। सुरेंद्र कुमार सवाई माधोपुर के अधिकारियों को रिश्वत की रिकॉर्डिंग होने की झूठी कहानी सुनाकर डराता और उनसे पैसा लेता।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!