राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। क्रिकेट मैच के दौरान युवक पर हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर युवक पर लोहे की रॉउ व डंडों से हमला किया गया है। गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।उसके पर्चा बयान के आधार पर सदर पुलिस थाना में दो नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार टाउन स्थित जिला अस्पताल में भर्ती हजर मोहम्मद ने पर्चा बयान में बताया कि ग्राउंड में क्रिकेट का मैच चल रहा था। ग्राउंड के आसपास करीब 300-400 लड़के थे जो मैच देख रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे टेंट के पास 6-7 लड़के जिनके हाथों में लोहे की रॉड व डंडे थे, आए और बोले कि यह बैठा। इन सभी लोगों ने कपड़े से मुंह ढक रखे थे। उसे शक हुआ तो वह डर के मारे भागा।
उसे भागते हुए को ग्राउंड के बीच में पकड़ लिया व लोहे की रॉड व डंडों से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। उसने शोर मचाया तो मौके पर उसका भाई खजर मोहम्मद, पुन्नू खां व अन्य लोग आ गए। इनके ललकारने पर यह लोग भाग गए।
भागने से पहले इन लोगों ने उसकी पेंट की जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने युवक के पर्चा बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।