HTML tutorial

हवालात में बंद युवक ने किया सुसाइड,हत्या का था आरोप




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस हवालात में बंद युवक द्वारा सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ कस्बे की है। जहां पर सिटी थाने में हवालात में बंद युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक युवक नरेश कुमार डीडवाना गांव का निवासी था और अशोक गोदारा हत्याकांड में आरोपी था। पुलिस ने उसे बुधवार शाम गिरफ्तार किया और हवालात में रखा। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे, युवक ने ओढऩे के लिए दी गई रजाई के कवर से फंदा बना लिया। पुलिस कर्मियों ने उसे फंदे से उतारने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद थाना स्टाफ में हड़कंप मच गया और शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया।

error: Content is protected !!