HTML tutorial



]

पेपर लीक में पकड़ा गया बीकानेर का एक युवक,कोर्ट में थी ड्यूटी















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पेपर लीक के मामले में एसओजी ने तीन युवकों को अरेस्ट किया हे। जिनमें एक बीकानेर का रहने वाला है। ईओ-आरओ पेपर लीक केस में यह गिरफ्तारी की गयी है। इसमें चीटिंग करवाने के मामले में पकड़े गए दो सरकारी कर्मचारी है। एग्जाम पास करवाने के लिए उन्होंने अपने तीसरे साथी की मदद की थी। एसओजी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एडीजी (एटीएस व एसओजी) वीके सिंह के अनुसार आरोपी दीपक प्रजापत निवासी कुचेरा नागौर, रामप्रकाश निवासी कुचेरा नागौर और विकेश कुमार निवासी लुणकरणसर बीकानेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामप्रकाश उदयपुर जिले के कोर्ट क्रम संख्या-2 में एलडीसी ग्रेड सेकेंड और विकेश कुमार मान डीजे कोर्ट जालोर में लिपिक ग्रेड सेकेंड के पद पर कार्यरत है।
रामप्रकाश और विकेश कुमार ने ब्लूटूथ से चीटिंग करवाने में मोबाइल सिमकार्ड उपलब्ध करवाए। साल-2024 में एसओजी की ओर से अनुसंधान कर 23 व्यक्तियों को अरेस्ट किया जा चुका है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!