Rajasthan News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस से युवक के उलझ जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद पुलिस ने युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। मामला चुरू के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है।गश्त के दौरान पुलिस को स्टेशन रोड पर एक गाड़ी बीच सड़क खड़ी मिली। पुलिस ने गाड़ी में बैठे युवक से वाहन को साइड में करने को कहा। अमन ने न केवल गाड़ी साइड में करने से मना कर दिया, बल्कि पुलिस से बहस करने लगा। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उग्र होता गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे एसडीएम के समक्ष पेश किया गया।गाड़ी में सवार युवक की पहचान झांसी, उत्तर प्रदेश के अमन के रूप में हुई। वह वर्तमान में शांति कॉलोनी में रह रहा है।
बीच सड़क गाड़ी खड़ी करने को लेकर स्टेशन रोड़ पर पुलिस से उलझा युवक-Rajasthan News

Leave a Comment