राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मजदूरी का बोलकर निकले युवक के बेहोशी के हालात में मिलने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के कोयला गली में 22 अगस्त की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता बिशनाराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा निरू घर से सुबह 9 बजे मजदूरी का बोलकर निकला था। जिसके बाद उसका बेटा कोयला गली में नशीला पदार्थ खाकर बेहोश हो गया। जिसे टै्रक्सी चालक ने पीबीएम पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
