Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में गीगासर निवासी रणजीत ङ्क्षसह ने सोहनलाल,कुंभाराम,मुकेश,जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना गीगासर में 12 जुलाई की रात को करीब 09 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने रात के समय मेंं काम करते हुए का अपहरण कर गाड़ी में ले गए और मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।