HTML tutorial

तीन वर्षीय बच्ची को उठा ले गया युवक,परिजनों को देख छोड़ भागा




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। टॉफी का लालच देकर तीन वर्षीय बच्ची को उठा ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के बीठनोक गांव की हे। जहंा पर 28 वर्षीय गांव का युवक ही तीन साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर उठा ले गया। गनीमत रही कि इस दौरान अन्य बालिका ने उसे देख लिया और उसके पिता को जाकर बताया कि युवक बच्ची को उठा ले गया। सूचना मिलते ही बच्ची के परिजन और ग्रामीण उसे ढूंढने लगे। गांव से बाहर जब सुनी झाडियों में पहुंचे तेा बच्ची के रोने की आवाज आयी। ग्रामीणों केा देख आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर अभियुक्त को पकड़ा लिया गया।मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!